विराट बने कोच कुंबले के इस्तीफे का कारण

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम के महान लेग स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने इंडिया टीम के कोच से इस्तीफा दे दिया है| इसी के साथ बतौर कोच एक सफल पारी का अंत हो गया| उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों के चलते अपना इस्तीफा दे कुंबले ने खुलासा किया कि बीसीसीआई ने उन्हें एक दिन पहले ही यानी सोमवार को बताया कि उनकी शैली को लेकर विराट को कुछ दिक्कतें हैं और वह नहीं चाहते कि मैं बतौर मुख्य कोच के टीम के साथ आगे भी कार्य करूँ। कुंबले ने यह भी बताया कि वह बीसीसीआई से यह जानकारी पाकर वो काफी हैरान हुए।

जब सारी कोशिशें कुंबले और विराट के बीच अहम के टकराव को खत्म करने को लेकर बेकार गईं तो आखिरकार कोच कुंबले ने इस्तीफा देना ही बेहतर समझा। बीसीसीआई की सीएसी की बैठक ने भी कुंबले और कोहली के बीच मतभेद दूर न कर सकी| जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली भी शामिल हैं| पूरी चैंपियन्स ट्रोफी के दौरान अभ्यास सत्र में कुंबले और कोहली के बीच बहुत मुश्किल ही बातचीत हुई। इस दौरान कुंबले को अधिकतर भारतीय गेंदबाजों को अभ्यास कराते हुए देखा गया।

Leave a Comment