Sun Live News

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के दोषी करार होते ही हिंसा-आगजनी में 31 की मौत, 200 घायल

Sun News

दोषी करार हुए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख , 28 अगस्त को होगी सजा पर सुनवाई

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के दोषी करार होते ही हिंसा-आगजनी में 31 की मौत, 200 घायल

राम रहीम को दोषी करार होते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं। बताते चले की डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक रेप केस में दोषी करार दिया गया है.।सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई करेगी। गुरमुव्त राम rahimke samarthak फोड़ और आगजनी कर रहे हैं, jisse पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है| समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है| आजतक की टीम पर हमले के साथ ही omni वैन तोड़ दी गई है| पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है.

LIVE UPDATES-

Exit mobile version