Sun Live News

स्मार्टफोन Vivo Y79 लॉन्च, 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है इसमें

Sun News

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने घरेलू मार्केट में अपनी वाई सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं वीवो वाई79 की। पहली नज़र में ऐसा प्रतीत होता है कि यह सितंबर माह में भारत में लॉन्च किए गए वीवो वी7+ का चीनी अवतार है। घरेलू मार्केट में Vivo Y79 को 2,498 चीनी युआन (करीब 24,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक, रोज़ गोल्ड, मैट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड रंग में उपलब्ध है।

अहम खासियतों की बात करें तो Vivo Y79 में भी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुलव्यू डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी सेंसर के साथ कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए मूनलाइट फ्लैश दिया गया है। यह फोन भारतीय मार्केट में आएगा या नहीं, फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं पता।

वीवो वी7+ की तुलना में वीवो वाई79 में कंपनी ने अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। चीन में लॉन्च किए गए इस फोन की बैटरी क्षमता भी ज़्यादा है।

Vivo Y79 के सारे स्पेसिफिकेशन

वीवो वाई79 मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (1440X720 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन के अंदर 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। वीवो वाई79 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर  आधारित फनटच ओएस पर चलता है।

सेल्फी के दीवानों के लिए बना यह फोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। रियर सेंसर का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है। वीवो वी79 की बैटरी 3325 एमएएमच की है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और डुअल सिम सपोर्ट शामिल हैं।

Exit mobile version