Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, जानें नया दाम

चीनी कंपनी शाओमी ने जुलाई में बड़ी बैटरी वाला मी मैक्स 2 स्मार्टफोन भारत  में लॉन्च किया था। 6.44 इंच बड़े स्क्रीन वाले Xiaomi Mi Max 2 फैबलेट की कीमत लॉन्च के समय 16,999 रुपये थी लेकिन अब कंपनी ने फोन की कीमत कम कर दी है। इस फोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अच्छा मौका है। शाओमी मी मैक्स 2 की कीमत में चीनी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कटौती कर दी है।

फ्लिपकार्ट पर शाओमी मी मैक्स 2 स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। यानी फोन 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। वहीं फ्लिपकार्ट 149 रुपये में बायबैक गारंटी भी दे रही है जिसके तहत फोन को एक्सचेंज करने पर सबसे बेहतर वेल्यू मिलेगी। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले मी मैक्स 2 वेरिएंट  भी 1,000 रुपये की छूट के साथ 13,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) में उपलब्ध है।

शाओमी मी मैक्स 2 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम (माइक्रो+नैनो) वाला शाओमी मी मैक्स 2 एंड्रॉयड 7.0 आधारित मीयूआई 8 पर चलता है। इस फोन 6.44 इंच (1080×1920 पिक्सल) फुल एचडी का बड़ा डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 342 पीपीआई है। कंपनी का कहना है कि दिन की रोशनी में भी फोन को इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा। इस स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है।

शाओमी मी मैक्स2 के कैमरे की बात करें तो इसमें सोनी आईएमएक्स386 सेंसर (1.25 माइक्रोन पिक्सल के साथ) के साथ एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.2 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं आगे की तरफ़, मी मैक्स 2 में एक अपर्चर एफ/2.0 और रियल-टाइम ब्यूटिफकेशन के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बात करें स्टोरेज की तो, शाओमी ने भारत में सिर्फ 64 इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी मी मैक्स 2 में 4जी वीओएलटीई के अलावा, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो मी मैक्स 2 में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

शाओमी मी मैक्स 2 का वज़न 211 ग्राम है और डाइमेंशन 174.1×88.7×7.6 मिलीमीटर है। शाओमी मी मैक्स 2 में आपको बड़ी 5300 एमएएच की बैटरी मिलेगी। शाओमी मी मैक्स 2 की बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसकी बैटरी एक घंटे में 68 फीसदी चार्ज हो जाएगी। शाओमी मी मैक्स 2 की बैटरी लाइफ दो दिन होने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है फोन से 57 घंटे तक का टॉक टाइम और 18 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

Read More:

OnePlus 5T मोबाइल की तस्वीरें लीक, कहाँ पर होगा फिंगरप्रिंट सेंसर
10,000 रुपये से कम दाम वाले बेहतरीन सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन और स्पेसिफिकेशन
Asus Is trying on AR and Selfie Cameras as the Next Big Future Things

 

 

Read Source: Gadget360

 

 

Leave a Comment