Sun Live News

Xiaomi Redmi 4 ने तोड़े रिकॉर्ड, 30 दिन में 10 लाख हैंडसेट बेचने का किया दावा

Sun News

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने पिछले महीने ही भारत में अपने Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। मंगलवार को कंपनी ने ऐलान किया कि वह भारत में अब तक 10 लाख से ज़्यादा शाओमी रेडमी 4 हैंडसेट बेचने में कामयाब रही है। याद रहे कि इस स्मार्टफोन की पहली सेल 23 मई को मीडॉट कॉम और अमेज़न इंडिया पर आयोजित की गई थी। आंकड़ों को देखकर यही कहा जा सकता है कि शाओमी रेडमी 4 ने सेल के मामले में शाओमी रेडमी नोट 4 को भी पछाड़ दिया है। दरअसल, इस हैंडसेट के 10 लाख यूनिट बेचने में कंपनी को 45 दिन का वक्त लगा था।

23 मई को आयोजित पहली सेल में अमेज़न इंडिया और कंपनी की अपनी आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर मात्र 8 मिनट में ढाई लाख Xiaomi Redmi 4 बिक गए थे। पिछले महीने ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस उसने भारत में अब तक 40 लाख से ज्यादा शाओमी रेडमी 3एस और शाओमी रेडमी 3एस प्राइम स्मार्टफोन बेचे हैं। दावा किया गया है कि लॉन्च किए जाने के 9 महीने के अंदर यह भारत में सबसे ज़्यादा ऑनलाइन बिकने वाला स्मार्टफोन बन चुका है। बता दें कि शाओमी रेडमी 4 कंपनी के लोकप्रिय रेडमी 3एस का अपग्रेड है।

Xiaomi Redmi 4 की भारत में कीमत

मई महीने में Xiaomi Redmi 4 के तीन वेरिएंट पेश किए गए थे। शुरुआती मॉडल 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। 10,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा।

Xiaomi Redmi 4 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर

Xiaomi Redmi 4 में 5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हमने आपको पहले ही बताया कि रैम के लिए तीन विकल्प होंगे- 2, 3 और 4 जीबी। वहीं, स्टोरेज की शुरुआत 16 जीबी से होगी और बाकी दो वेरिएंट 32  और 64 जीबी वाले होंगे। तीनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

अब बात Xiaomi Redmi 4 के कैमरा सेटअप की। हैंडसेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। यूज़र इस कैमरे से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। शाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8 पर चलेगा। शाओमी के इस फोन की एक खासियत 4100 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

शाओमी रेडमी 4 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई  802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, ग्लोनास और यूएसबी 2.0 ओटीजी शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई कंपास, एक्सेलेरोमीटर, और जायरोस्कोप इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 139.3 x 69.9 x 8.65 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।

Source
Exit mobile version