राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया का रिश्ता बड़ा ही असामान्य और पेन्चिदा सा रहा था। उम्र, करियर और पसंद मे अलग और बेमेल होने के बाद भी इनकी जोड़ी पक्की रही| भले ये दोनो अलग अलग रहे पर कभी एक दूसरे को तलाक नही दिया जो इनके कहीं ना कहीं अटूट इनके रिश्ते को दर्शाता है|
फिल्म ‘बॉबी’ मे ऋषि कपूर के साथ काम करने के दौरान डिंपल ऋषि के काफ़ी करीब रही पर उनसे ब्रेकअप के तुरंत बाद ही अपने उम्र स 15 साल बड़े राजेश खन्ना से डिंपल ने शादी कर ली| किस्सा ये भी मशहूर है, कि शादी से पहले राजेश खन्ना ने ऋषि कपूर द्वारा डिंपल को दी गयी रिंग को डिंपल से समुद्र में फेंकने को कहा और जब डिंपल ने ऐसा किया, तब ही राजेश और उनके बीच प्रतिबद्धता और अटूट रिश्ते की शुरुआत हुई।
जुहू स्थित डिंपल के पैतृक बंगले में डिंपल और राजेश की शादी मार्च 1973 में हुई और जुहु स्थित होटेल होराइज़न में इनका वेडिंग रिसेप्शन दिया गया जिसमें फिल्मी जगत के नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं। भारत के पहले सुपरस्टार का रिसेप्शन भी ग्रैंड था। आगे राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया को अपने हनीमून को स्थगित करना पड़ा क्योंकि उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ पूरी करने के लिए अभी भी तीन महीने थे। बॉबी में एक गीत (शादी के बाद) के लिए शूटिंग करते समय, डिंपल ने अपने दुल्हन मेहंदी को छिपाने के लिए अपने हाथों को कवर किया था\
राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी का 16वां जन्मदिन लंदन के हिल्टन होटेल में मनाया। कई बॉलिवुड सिलेब्रिटी उसमें पहुंचे। पार्टी में अमिताभ और जया बच्चन भी शामिल हुए थे। उनकी शादी भी उसी दौरान हुई थी।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया दोनों ही बहुत ही रोमांटिक लोग थे और ‘डीएमपी और काका’ नामों के साथ एक-दूसरे को संबोधित किया। उनकी शादी 10 से अधिक वर्षों तक जीवित नहीं रह सकती, लेकिन उन्होने एक दूसरे से तलाक़ भी नही लिया| कई साल के अलग होने के बाद राजेश खन्ना ने कहा था, “आप क्या जानते हो? मैं अब भी अपनी पत्नी डिंपल से प्यार करता हूं। “डिंपल कपाड़िया ने कहा,” वह मेरे बच्चों का पिता है और मेरे जीवन का एक बहुत अभिन्न अंग है। वह कभी भी महत्वहीन नहीं हो सकता है। “