आज गाँधी जयंती पर आल बंगाल अखिल भारतीय नुनिया समाज की बैठक संस्था के अध्यक्ष मनन प्रसाद की अध्यक्षता में आर्य परिषद् विद्यालय, १, नमक महल रोड, नियर मेरिन क्लब(बी.एन.आर), कोलकाता में सफलता पूर्वक संपन्न हुयी।
अखिल भारतीय नुनिया समाज का ये एनुअल जनरल मीटिंग था जिसमे पश्चिम बंगाल के कई जिलों से लोगा शामिल हुए और साथ ही सभी पधादिकारी भी इस बैठक में शिरकत किये। बैठक में खाता बही से लेकर समाज के उत्थान को लेकर कई सुझाव आये और चर्चा हुयी। संस्था द्वारा चलाये जा रहे कई कार्योक्रम के बारे में भी पदाधिकारियों ने सबके समक्ष रखा।
२ अक्टूबर २०१७ को हुयी इस बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष धर्मनाथ महतो, जमींदार महतो, गंगा महतो, सचिव राजेंद्र महतो, सह सचिव रंजीत कुमार, बद्री प्रसाद, मदन प्रसाद, दीपक महतो , सदस्य राजेंद्र प्रसाद, रामप्रवेश महतो, प्रभुदयाल महतो, राजेश प्रसाद महतो, रामदेव महतो, ज्वाला प्रसाद महतो, हरे कृष्णा महतो आदि के साथ अन्य जिलों से आये सैकड़ों सामाजिक बंधू उपस्थित रहे और अपने सुझाव और सहयोग दिए।