बहुचर्चित व् सामाजिक मुद्दे पर बन रही फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की पहली पसंद नहीं थे अक्षय

विदेशों में छुटिया बिताते वक़्त भी बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार महीनों से फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की प्रमोशन करते रहे हैं। अक्षय कुमार पिछले एक महीने से इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं | हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। फिल्म अपने सामाजिक मुद्दे “स्वच्छ भारत मिशन”को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। जिस फिल्म के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी अक्षय कुमार की फिल्मो की तारीफ़ किये सूत्रों की मानें तो फिल्म केतो बताते चले की अक्षय इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थे| सूत्रों की माने तो फिल्म मेकर्स कोई यंग चेहरा चाहते थे बल्कि स्क्रिप्ट राइटर्स शुरुआत से ही इस किरदार के लिए अक्षय कुमार को परफेक्ट मान रहे थे। फिल्म में अक्षय कुमार को लेने को लेकर राइटर्स और मेकर्स के बीच थोड़ी अनबन भी हुई है । लेकिन अंत में सबकी सहमति अक्षय कुमार के नाम पर हो गयी। आइये जानते हैं टॉयलेट एक प्रेम कथा में क्या है ख़ास –

फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी खुले में शौच ना करने की बात कहती है और ‘पे एंड यूज’ टॉयलेट स्कीम के इर्द- गिर्द घूमती है। सामाजिक मुद्दों के साथ ही इसमें एक प्रेम कहानी गढ़ी गई है।

अक्षय कुमार नए अंदाज में

अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जो देशभक्ति, पारिवारिक से लेकर कॉमेडी हर अभिनय में अपना लोहा मनवा चुके हैं| अक्षय कुमार को हम हर अंदाज में देख चुके हैं। लेकिन इस फिल्म के नाम साफ़ से जाहिर है कि यहां अक्षय कुछ अलग ही अंदाज में नजर आएंगे|

सामाजिक मुद्दा

यस फिल्म सामाजिक मुद्दों से जुडी है और स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित है| सामाजिक मुद्दे की वजह से फिल्म काफी सुर्खियां भी बटोर रही है। उम्मीद है की यह फिल्म कई राज्यों में रिलीज होते ही टैक्स फ्री हो जाएगी|

अक्षय का जबरदस्त प्रमोशन

अक्षय कुमार इस फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं| महीनों पहले से ही अक्षय इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ दिनों पहले, अक्षय कुमार ने दो टॉयलेट की खुदाई मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भी की।

फिल्म का सोलो रिलीज

11 अगस्त को इस फिल्म की सोलो रिलीज हो रही है

Leave a Comment