मशहूर अदाकारा मीणा कुमारी ने भी झेला था ट्रिपल तलाक का दर्द
मशहूर अदाकारा मीना कुमारी ने भी अपनी जिंदगी में ट्रिपल तलाक और हलाला का दर्द झेला था. आज सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार दे दिया है लेकिन जब मीना कुमारी को उनके पति कमाल अमरोही ने गुस्से में तीन बार ‘तलाक तलाक तलाक’ कह दिया था। तब उनके पास सिवाय अफसोस करने के कोई चारा नहीं था।
उनके जीवन की इस घटना ने उन्हें मानसिक तौर पर तोड़ कर रख दिया था. मीना कुमारी की शादी फिल्म ‘पाकीजा’ के निर्देशक कमाल अमरोही से हुई थी. एक बार अमरोही ने गुस्से में आकर मीना कुमार को तीन बार ‘तलाक’ कह दिया और उस वक्त के इस्लामिक कानूनों के मुताबिक दोनों का निकाह टूट गया.
बाद में पछतावा होने पर अमरोही ने मीना कुमारी को दोबारा अपनाना चाहा. लेकिन तब धर्म गुरुओं ने उनसे कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें मीना कुमारी का ‘हलाला’ कराना पड़ेगा. हलाला एक ऐसी प्रथा है जिसमें तलाकशुदा महिला को पहले किसी और व्यक्ति से निकाह करके उसके साथ हमबिस्तर होना पड़ता है और फिर इसके बाद ही वो दोबारा अपने पति से शादी कर सकती है।
कमाल अमरोही ने मीना कुमारी की शादी अपने करीबी दोस्त अमान उल्लाह खान(ज़ीनत अमान के पिता) से करा दी थी।इसके बाद हलाला की प्रथा निभाने के बाद ही मीना कुमारी वापस कमाल अमरोही के पास लौट पाईं।
इस पूरे हादसे ने मीना कुमारी को बुरी तरह तोड़कर रख दिया था उन्होंने लिखा था कि जब उन्हें धर्म के नाम पर अपने जिस्म को दूसरे मर्द के सौंपना पड़ा तो फिर उनमें और किसी वेश्या में क्या फर्क रह गया।
इस हादसे से उबरने के लिए मीना कुमारी ने शराब पीना शुरू कर दिया और धीरे धीरे मानसिक परेशानियों और शराब ने सिर्फ 39 साल की उम्र में मीना कुमारी की जान ले ली।