मोतिहारी, बिहार
दिनांक २३/०७/२०१७ को जे॰डी॰यू॰ जलश्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक पूर्वी चंपारन के ज़िलाध्यक्ष हरेराम महतो की अध्यक्षता में सफल हुयी। बैठक में क्षेत्र के कई समस्याओं व जल संसाधन से जुड़े कार्यों पर विचार कर कार्य करने की रणनीति बनी और साथ ही नोनिया बिंद मल्लाह के एकता और राजनीतिक भागीदारी की भी बात अध्यक्ष ने रखा।
उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से ये समाज सक्षम और मेहनती होने के बावजूद सबसे ज़्यादा उपेक्षित रहा है। उन्होंने बताया कि आज भी इसके वंशज जो हैं ख़ुद के बल बूते आगे बढ़ रहे हैं और पूर्वजों का इतिहास तो इतना गौरवशाली है की किसी पहचान की ज़रूरत नहि पर राजनीतिक उठा पटक में सहयोग तो दूर जिस हक़ के हम हक़दार हैं वो भी नही मिला। एक उत्तम पहल पर बैठक में उपस्थित समस्त सामाजिक सोच और चिंतन करने वाले सदस्यों ने जातिय एकता, एक दूसरे में बेटी रोटी का संबंध करना, वर्तमान राजनीति परिपेक्ष्य मे उक्त तीनों जातियो के एक होने पर सहमति बनी और विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में हरेराम महतो, लव किशोर निषाद , ललन मुखिया, हरदेव महतो, राजेनंद्र सहनी, हरिशंकर महतो, शिवजीत महतो, भोला मुखिया, अजय कुमार सहनी, लखराज मुखिया आदि सैकड़ो प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।
अध्यक्ष हरेराम महतो एवं सभी सदस्यों ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद ज्ञापित भी किया और कहा कि वर्तमान में नितिश कुमार हमारे समाज के लिए सबसे अधिक सोचे और किये हैं, साथ ही शराब बंदी कर हमारे समाज पर उपकार किया हैं इसलिए हमें उनका साथ देना चाहिए ।