रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ की जिला स्तरीय (मुजफ्फरपुर,बिहार) की बैठक 9 जून को

जून के सीमांचल के साथ कई जिलों के बिहार दौरे (१० जून से १२ जून को सीमांचल क्षेत्र एवं २५ जून से ३० जून तक सारण से लेकर चम्पारण) को देखते हुए रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ अपने संगठन के विस्तार के साथ कई राज्य स्तरीय से लेकर जिलास्तरीय स्तर पर बैठक कर रही है| आगामी 9 जून को भी RNSS के बिहार प्रदेश अध्यक्ष कमलेश चौहान की अध्यक्षता में होटल संस्कार रेजिडेंशियल, इमली चट्टी, मुजफ्फरपुर में एक बैठक होना सुनिशिचत हुवा है जिसमे बिहार के गिरते शिक्षा व्यस्था को लेकर साथ ही समाज एवं आर्थिक रूप से पिछड़े जरुरतमंद परिवार एवं RNSS का बिहार दौरा का चर्चा मुख्य बिंदु होगा| बैठक में मुजफ्फरपुर जिला के कई प्रतिष्ठित एवं सामाजिक विचार रखने वाले व्यक्तियों की उपस्थिति की सम्भावना है|

पिछले कुछ दिनों में रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ ने संगठन के विस्तार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनीष रौशन एवं कोर कमिटी सदस्यों के सहमति से लोकतान्त्रिक विधि द्वारा झारखण्ड और नार्थ ईस्ट में भी २-२ पधादिकारी नियुक्त किये जिसकी वोटिंग की जिम्मेवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल महतो ने ली|

झारखण्ड के नर्वनिर्वाचित २ पदाधिकारी – अरुण चौहान, धीरज चौहान

नार्थ ईस्ट के नर्वनिर्वाचित २ पदाधिकारी – भरत चौहान, दीपक नुनिया

 

रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ की जिलास्तरीय बैठक मुजफ्फरपुर, बिहार में सफलतापूर्वक संपन्न

Leave a Comment