छपरा के जिला दंडनायक (DM) और आरक्षी अधीक्षक (SP) से मिले जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष

छपरा, बिहार

आज दिनांक 04/09/2017 को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) संतोष महतो ने छपरा के जिला दंडनायक (DM) श्री हरिहर प्रसाद और आरक्षी अधीक्षक (SP) श्री हरिकिशोर राय से मुलाकात किये।

महतो ने तरैया और पानापुर के प्रखंडों में बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर जिला दंडनायक (DM)  से बात की और वहां चापाकल सहित अन्य राहत कार्यों की बात की। जिस पर जिलापदाधिकारी ने अपनी सहमति दी।

ये भी पढ़े – बाढ़ पीड़ितों के लिए मधुबनी में रुबन हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न

प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिले में बालू माफिया, सेक्स रैकेट और क्राइम पर कण्ट्रोल करने और जिले में सुचारु क़ानून व्यस्था बनाए के लिए आरक्षी अधीक्षक (SP) को धन्यवाद भी दिया। श्री महतो के साथ, राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जिलानी मोबिल, जदयू नेता ईश्वर राम, बीजेपी नेता प्रवीण सिंह, गंगा महतो व् बबन बींद भी थे।

ये भी पढ़े – नोनिया चेतना मंच की चम्पारण शताब्दी समारोह मनाने को लेकर बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

Leave a Comment