सुपर ३० के संस्थापक एवं महान गणितज्ञ आनद कुमार की भूमिका निभाएंगे ऋतिक रोशन

सुपर ३० के संस्थापक एवं मशहूर शिक्षक आनंद कुमार का नाम कौन नहीं जाता जिनके कीर्तिमान भारत ही नहीं विदेशों तक फैले हैं| अपने सुपर ३० बैच से गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाले आनंद कुमार एक आम आदमी से ख़ास आदमी बन गए| पटना में स्थित इनके कोचिंग के बच्चे देश के सर्वोत्तम एग्जाम आईआईटी-जेईई में विजय पताका फहरा रहे हैं तो भला बॉलीवुड इस से अछूता कैसे रहता| जाने माने निर्देशक विकास बहल आनंद कुमार की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमे आनंद कुमार की भूमिका रितिक रोशन निभाने जा रहे है| वैसे फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुवा पर मन जा रहा है की फिल्म का नाम भी सुपर ३० ही होगा|

बिहार के रहने वाले 44 साल के आनंद कुमार एक मशहूर गणितज्ञ हैं, जिन्होंने एक तबेले में अकेले ही साल 2002 में पटना में गरीब तबके के छात्रों को आईआईटी-जेईई की एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी के लिए सुपर 30 की स्थापना की थी, ताकि उन्हें आईआईटी में एडमिशन मिल सके।

Leave a Comment