सेना ने माछिल सेक्टर में घुसपैठ को किया नाकाम, ४ आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश के मंसूबों पर पानी फेरते हुए श्रीनगर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है और अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है|

श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि आंतकवादियों के पास से तीन AK 47 राइफलें और जीपीएस सिस्टम भी जब्त किया गया है। आर्मी को इस दौरान कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
बता दें कि इसके पहले 26 मई को उड़ी सेक्टर में हमला करने के लिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) के दो आतंकवादियों को भी सेना ने मार गिराया था।

Leave a Comment