डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के दोषी करार होते ही हिंसा-आगजनी में 31 की मौत, 200 घायल

दोषी करार हुए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख , 28 अगस्त को होगी सजा पर सुनवाई

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के दोषी करार होते ही हिंसा-आगजनी में 31 की मौत, 200 घायल

राम रहीम को दोषी करार होते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं। बताते चले की डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक रेप केस में दोषी करार दिया गया है.।सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई करेगी। गुरमुव्त राम rahimke samarthak फोड़ और आगजनी कर रहे हैं, jisse पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है| समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है| आजतक की टीम पर हमले के साथ ही omni वैन तोड़ दी गई है| पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है.

LIVE UPDATES-

  • डेरा प्रमुख पर कोर्ट के फैसले के बाद हुई हिंसा की राष्ट्रपति ने की निंदा. शांति बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से की अपील.
  • डेरा समर्थकों की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है.
  • यूपी के गाजियाबाद, हापुड़, शामली, बागपत और फिरोजाबाद में धारा 144 लागू. आलाधिकारियों को किया गया अलर्ट.
  • हरियाणा में हुई हिंसा से केंद्र सरकार नाखुश, खट्टर सरकार स्थिति संभालने में रही नाकाम, केंद्र द्वारा भेजे गई जवानों का भी सही से नहीं हुआ इस्तेमाल. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से की शांति की अपील

Leave a Comment