दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन: रोहिणी, द्वारका समेत इन रूटों पर इस हफ्ते से हो सकती है शुरू- दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले और दिल्ली वासियों के लिए एक नयी खुशखबरी है। अब आप पहले से कम समय में अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकेंगे| दिल्ली मेट्रो इसी हफ्ते में पिंक लाइन मेट्रो शुरू करने जा रही है| यह लाइन शहर के पश्चिमी हिस्से से दिल्ली के उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी क्षेत्रों को जोड़ेगी| दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को जल्द ही सीएमआरसी से स्वीकृति मिल सकती है, जिसके बाद इस लाइन को आम जनता के लिए शुरू किया जा सकेगा| दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन के इस कोरिडोर पर 12 स्टेशन हैं, जिसमें पंजाबी बाग (पश्चिम), ईएसआई अस्पताल, राजौरी गार्डन, मायापुरी, मजलिस पार्क, शालीमार बाग, आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस, शकूरपुर, नारायणा विहार, दिल्ली कैंट व दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन शामिल है|
Delhi Metro Pink Line
इन रूट से होकर चलेगी ट्रेन
इस कोरिडोर पर चलने वाली ट्रेनें 23.6 मीटर (लगभग सात मंजिल की इमारत) की ऊंचाई पर धौला कुआं से चलते हुए मजलिस पार्क से साउथ कैंपस तक पहुंचेगीं| पूरी तरह से शूरू होने के बाद यह लाइन डीएमआरसी की सारी छह लाइनों को जोड़ेगी| इस लाइन पर बने दस इंटरचेंज स्टेशन के कारण अन्य इंटरचेंज स्टेशन खास तौर पर राजीव चौक पर यात्रियों की भीड़ कम होगी, जो कि दिल्ली का सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला मेट्रो स्टेशन है| शुरुआत में इस लाइन के चार इंटरचेंज स्टेशन ही शुरू किए जाएंगे| पिंक लाइन का यह कोरिडोर येलो लाइन से आजादपुर पर, रेड लाइन से नेताजी सुभाष प्लेस पर, ब्लू लाइन से राजौरी गार्डन पर और एयरपोर्ट लाइन से धौला कुआं पर जुड़ेगा| इस नई लाइन के शुरू होने से भीड़ भी कम होगी और लोग काम समय में अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं। अभी इस कॉरिडोर का ट्रायल चालु है।