शिक्षा वह हथियार है जिससे हम हर प्रकार की लड़ाई लड़ सकते हैं: चौहान समाज- दिनांक 11/01/2018 दिन गुरुवार समय 3:00 गांव शे खपुरा कस्बा के निकट एटा में हिंदू हित परिषद के तत्वाधान में चौहान समाज के सहयोग ने अति गरीब अति पिछड़े वर्ग के लोगों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है और विद्यालय का शिलान्यास किया गया है औऱ बच्चों को पुश्तक पेन्सिल तथा कापी वितरित किए गए|
शिक्षा वह हथियार है जिससे हम हर प्रकार की लड़ाई लड़ सकते हैं: चौहान समाज

इस अवसर पर गांव के अभिभावक और और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित हुए परिषद के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश चौहान ने कहा यदि अपने समाज ब परिवार का विकास करना है तो शिक्षा जरूरी है शिक्षा वह हथियार है जिससे हम हर प्रकार की लड़ाई लड़ सकते हैं बड़े खेद की बात है कि भारत की जनसंख्या का लगभग आधी आबादी शिक्षा रूपी हतियार से वंचित है जो अपने जीवन को जैसे तैसे व्यतीत करते हैं और मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित रह जाते हैं इन सब का कारण निर्धनता का गरीबी है इसलिए हिंदू हित परिषद और चौहान समाज ने इस प्रकार कदम उठाया है| आप गरीब के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करके अपने जीवन में प्रकाश बउजाला ला सके|
सोपाली सिंह श्री सतीश सिंह मोहनलाल चौहान उमेशचंद्र महेंद्र चौहान गोपी चौहान ने विचार रखें
देश की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करें हिंदू हित परिषद के राष्ट्रीय महासचिव ब्रजेश चोहान ने जोर देकर कहा कि हम इस संस्था के जरिए ऐसे बच्चों को तन मन धन से मदद देकर उनके उनको मुकाम तक पहुंचाने का काम करूंगा और इस संस्था के माध्यम से भारत के कोने-कोने में इस तरह के विद्यालय खोलकर गरीब ब निर्धन बच्चों के जीवन में शिक्षा रूपी प्रकाश लाने का काम करूंगा|
अन्य वक्ताओं मै सोपाली सिंह श्री सतीश सिंह मोहनलाल चौहान उमेशचंद्र महेंद्र चौहान गोपी चौहान आदि लोगों ने विचार रखें और इस संस्था से जुड़कर पूरे भारत में अभियान चलाने का संकल्प लिया|