Sun Live News

शराब के नशे में इस तरह धमाल मचाते नजर आए स्टूडेंट्स: ‘हैलोवीन Day

Sun News

मंगलवार को दुनिया भर के कई देशों में ‘हैलोवीन डे’ का सेलिब्रेशन किया गया। ऐसा ही नजारा लंदन की सड़कों पर भी नजर आया, जहां यंगस्टर्स से लेकर बच्चे तक अलग-अलग और डरावने लुक में नजर आए। कई लोगों ने तो इतना डरावना मेकअप किया था कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया था। इस दौरान यंगस्टर्स शराब के नशे में भी देर रात मस्ती करते हुए नजर आए। शराब के नशे में इस तरह धमाल मचाते नजर आए स्टूडेंट्स: ‘हैलोवीन Day

शराब के नशे में इस तरह धमाल मचाते नजर आए स्टूडेंट्स: ‘हैलोवीन Day

see pics:

 

Source: bhaskar

Exit mobile version