शराब के नशे में इस तरह धमाल मचाते नजर आए स्टूडेंट्स: ‘हैलोवीन Day

मंगलवार को दुनिया भर के कई देशों में ‘हैलोवीन डे’ का सेलिब्रेशन किया गया। ऐसा ही नजारा लंदन की सड़कों पर भी नजर आया, जहां यंगस्टर्स से लेकर बच्चे तक अलग-अलग और डरावने लुक में नजर आए। कई लोगों ने तो इतना डरावना मेकअप किया था कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया था। इस दौरान यंगस्टर्स शराब के नशे में भी देर रात मस्ती करते हुए नजर आए। शराब के नशे में इस तरह धमाल मचाते नजर आए स्टूडेंट्स: ‘हैलोवीन Day

  • ब्रिटेन में मंगलवार रात काफी ठंडी रही। इस दौरान टेम्परेचर 10 डिग्री पर था। इसके बावजूद सड़कों पर सेलिब्रेशन होता रहा।
  • सेलिब्रेशन में सबसे ज्यादा ध्यान पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी के करीब 5 हजार स्टूडेंट्स ने खींचा, जो देर रात तक डीजे की थाप पर नाचते-गाते रहे।
  • कई स्टूडेंट्स ने शराब के नशे में जबर्दस्त हंगामा मचाया। इन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
  • इसके अलावा प्रेस्टन में पब्स और बार पूरी रात खुले रहे और यहां भी लोग शराब के नशे में हंगामा मचाते नजर आए

शराब के नशे में इस तरह धमाल मचाते नजर आए स्टूडेंट्स: ‘हैलोवीन Day

see pics:

 

Source: bhaskar

Leave a Comment