उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कुछ दिनों पहले ही ये बात कही थी,
हम जमीन पर बैठने वाले लोग हैं, इसलिए कोई ख़ास इंतजाम न किए जाएं. मुख्यमंत्री तभी सम्मान के योग्य होंगे, जब राज्य के लोग सम्मानित महसूस करेंगे
लेकिन शायद यूपी के अधिकारियों को ये बात अभी तक नहीं सुनाई दी है.
योगी आदित्यनाथ बीते रविवार को इलाहाबाद के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में लोगों की समस्याएं जानने के लिए गए थे. सीएम योगी के दौरे की जानकारी मिलते ही, इलाहाबाद प्रशासन ने 20 कूलर किराए पर लेकर मरीज़ों के वार्ड में लगवा दिए, ताकि वो मुख्यमंत्री को प्रभावित कर सकें. लेकिन मुख्यमंत्री के वहां से वापस जाते ही, अधिकारियों ने कूलर हटवा लिए. उनकी इस करतूत को एक लोकल फ़ोटोग्राफ़र ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
उत्तरप्रदेश में लोग चीफ मिनिस्टर को भी धोका देने से पीछे नही हट रहे है तो ऐसे में विकास कहाँ से होगा, सरकार को इस बारें में गंभीरता से सोचना होगा तभी विकास संभव है|
विकास केवल बातों से नही काम करने से होते है,