सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हॉट पुलिस ऑफिसर की फोटो धड़ल्ले से वायरल हो रही थी जिसके बारे में कहा जा रहा था कि वह पंजाब की एक एसएचओ है। इसकी खूबसूरती के चर्चे होने के साथ इसे बठिंडा थाने की एसएचओ हरलीन मान बताया जा रहा था। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है लेकिन जब इस वायरल फोटो की सच्चाई तो कुछ और ही निकली। जानें क्यों पंजाब पुलिस की इस ऑफिसर की दीवानी हुई दुनिया, जानें क्या है माजरा
जानें क्यों पंजाब पुलिस की इस ऑफिसर की दीवानी हुई दुनिया, जानें क्या है माजरा
महिला पंजाब पुलिस की एसएचओ नाम से मशहूर हुई यह महिला वास्तव में एक एक्ट्रेस है। उसका नाम हरलीन मान नहीं बल्कि कायनात अरोड़ा है। फिलहाल वह एक पंजाबी फिल्म कर रही हैं जिसका नाम ‘जग्गा जेउंदा’ है।
कायनात ने पोस्ट में लिखा, ‘हरलीन मान नाम मेरी फिल्म का कैरेक्टर रोल है, जिसका नाम जग्गा जेउंदा है। यह केवल एक फिल्म है। गिरफ्तार होने के लिए हम तैयार हैं जैसे मेरे मोबाइल पर कई ऐसे मैसेज और जोक्स आ रहे हैं। मैं कोई असली पुलिस अफसर नहीं हूं। कुछ दिन से ये खबर वायरल हो रही है।’
असल में कायनात ने ही तस्वीरे सोशल मीडिया पर अपलोड की थी और पुलिस यूनिफॉर्म में दिखने के कारण लोग उन्हें असली पुलिस ऑफिसर समझने लगे।